लखनऊ, :: उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन समस्याओं का निस्तारण पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। श्री मौर्य आज अपने कैम्प कार्यालय-7 कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न लोगों की समस्याएं उनसे सीधे संवाद करते हुए सुनी व उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय तथा निर्धारित समयसीमा के अंदर किया जाय। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। अधिकारी शासन की प्रतिबद्धताओं व जन आकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
जनता दर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, सड़क, अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद आदि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के प्रकरण आये। जनता दर्शन में आजमगढ़, जौनपुर, बिजनौर, मैनपुरी, बहराइच, लखनऊ, अयोध्या, हरदोई, कानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कासगंज, इटावा, पीलीभीत, बाराबंकी, गोंडा, गाजियाबाद, मिर्जापुर आदि लगभग दो दर्जन जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्याये रखी।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य दूरदराज क्षेत्रों से आए कई दिव्यांगों की भी समस्याएं सुनी। झांसी जनपद की निवासी 12 वर्षीय कुमारी लगन लाक्षाकार ने आज उपमुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं।
कुमारी लगन ने बताया कि जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतिभाओं में आठ अलग-अलग खेलों में उसे 21 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं ।योगा, जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग ,जूडो, जीत कुनेडो, कराटे,व स्विमिंग में उन्हें गोल्ड मेडल मिले हैं। कुमारी लगन ने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें तीन गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाया है।
कुमारी लगन ने यह भी बताया कि पहला गोल्ड मेडल जीत कुनेडो मार्शल आर्ट में कक्षा 6 की पढ़ाई के दौरान प्राप्त हुआ। कुमारी लगन अभी झांसी जिले की ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से यूपी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का अनुरोध किया तथा कुछ और समस्याएं भी रखी। उप मुख्यमंत्री ने कुमारी लगन लाक्षाकार को आश्वस्त किया कि उनकी नियमानुसार हर संभव मदद सरकार द्वारा की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि नियमानुसार सभी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। कतिपय लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु श्री मौर्य ने जिलाधिकारी इटावा ,जिलाधिकारी कौशांबी, कमिश्नर मिर्जापुर ,जिलाधिकारी गाजियाबाद, सीईओ नोएडा, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, प्रमुख सचिव ऊर्जा, को समस्याओं के निस्तारण हेतु दूरभाष पर निर्देश दिए।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ