अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले अगली सुनवाई अब 18 फरवरी को

रामपुर : सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार वालों कि आज दो मामलों में सुनवाई थी पहला मामला अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है और दूसरा मामला अब्दुल्लाह आजम के पैन कार्ड को लेकर है जिस पर आज सुनवाई होना थी। अब इस मामले पर कोर्ट ने अगली तारीख 18 फरवरी मुकर्रर की है।

 

वही इस मामले पर हमने सरकारी वकील राम अवतार सैनी से बात की तो उन्होंने बताया। आज दो मामलों में आजम खान उनके परिवार वालों की सुनवाई थी। एक मामला दो जन्म प्रमाण पत्र का था जिसमें आजम खान उनकी पत्नी ताज़ीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम की एंटीसिपेटरी बैल लगी थी। और दूसरा मामला पैन कार्ड का था इसमें आजम खान और अब्दुल्ला आजम की एंटीसिपेटरी बैल लगी थी। दोनों मामलों में उनके वकील द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वह बहस नहीं कर सकते इसलिए उनको 2 दिन का वक्त दिया जाए। इसलिए कोर्ट ने उनको 2 दिन का वक्त दिया है। अब अगली सुनवाई 18 तारीख को होगी।

टिप्पणियाँ