आखिर कहाँ विलुप्त हो गया 2000₹ का नोट?


चित्रकूट। महज़ ढाई वर्ष पूर्व नोटबन्दी के बाद नए नोटों ने अभी ग्राहकों की आंखों में अपनी पहचान बनाई ही थी कि 2000₹ का नोट बाजार में ईद का चांद हो गया। बैंक से कैश लेनदेन से लेकर एटीएम तक कहीं 2000₹ का नोट गड्डी में देखने को भी नहीं मिल रहा तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों के हाथों पर भी 100 से लेकर 500₹ तक के नोट ही देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि जब यह 2000₹ का नोट बैंक, एटीएम और बाज़ार में नहीं है तो आखिर यह नोट गए कहां? क्या इन नोटों को ज़मीन खा गई या आसमान निगल गया। फिलहाल यह विषय गिरते व्यापार के लिए बेहद गंभीरता का विषय है। 


 


टिप्पणियाँ