108 एम्बुलेंस या फिर मरीज़ो के साथ मजाक


चित्रकूट।  जहां एक तरफ मोदी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने का दम्भ भर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मरीज़ो को चिकित्सा हेतु चलाई गई 108 एम्बुलेंस मरीज़ो के साथ मजाक कर रही है। चित्रकूट में चल रही 108 एम्बुलेंस मरीज़ के तीमारदारों से 15 मिंनट से अधिक मरीज़ का बायो डाटा लेकर तीमारदार को गुमराह कर अपना कागज़ी कोरम पूरा कर सेवा देने के वक़्त वाहनों की व्यस्तता बता मरीज़ो को मरने के लिए छोड़ दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 108 मरीज़ो की जगह सवारी ढोने में व्यस्त देखी जा रही है। ऐसे में कैसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा इसका आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं? फिलहाल 108 एम्बुलेंस द्वारा की जा रही लापरवाही और अवैध सवारी ढ़ोने का वीडिओ जल्द जारी कर विभाग की बेपरवाही से पर्दा उठाया जाएगा। 





टिप्पणियाँ