सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उ०प्र० में सड़कों का जाल बिछाकर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है - केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ: उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जा रहा है। सड़कों व पुलों के निर्माण से प्रदेश की आम जनता को आवागमन की सुविधा सुगम तो हो ही रही है, साथ ही व्यापारियों व किसानों को अपना माल, अपने उत्पादकों को बड़ी मण्डियों व बाजारों में ले जाने की सुविधा भी मिल रही है, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है और उनकी आमदनी में इजाफा हो रहा है। 

वर्तमान सरकार द्वारा अब तक लगभग 9355 किमी0 लम्बाई में ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण कार्य किया गया है और लगभग 10854 किमी0 लम्बाई में मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है। प्रदेश की 2 लेन से अनजुड़ी 26 तहसीलों हेतु रू0 387 करोड़ की स्वीकृतियां निर्गत कर 10 कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं। इसी प्रकार 2 लेन से अनजुड़े प्रदेश के 149 विकासखण्ड मुख्यालयों के सापेक्ष 100 विकासखण्ड मुख्यालयों हेतु लगभग रू0 1367 करोड़ की स्वीकृतियां निर्गत कर 43 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं।

 मौर्य ने बताया कि प्रतिभा, शिक्षा एवं विकास का समावेश करते हुये प्रदेश में पहली बार छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी (टाॅप 20) छात्रों के निवास स्थल व उनके स्कूलों हेतु मार्गों का निर्माण/मरम्मत कर डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। ’उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष से इस योजना में आई0सी0एस0ई0 व सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के टाॅप 10 छात्र-छात्राओं के स्कूलों व उनके घरों तक सड़कों का निर्माण/मरम्मत का कार्य भी कराया जायेगा’। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2017-18 में कुल 113 मेधावी छात्र-छात्राओं के निवास स्थलों तक मार्गों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य रू0 31 करोड़ की लागत से पूरा कराया गया है और वर्ष 2019 में 48 मेधावी छात्र-छात्राओं के ग्रामों हेतु कार्ययोजना तैयार कर मार्गों के निर्माण/मरम्मत के निर्देश दिये गये हैं।

श्री मौर्य ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 83 दीर्घ सेतु, 29 आर0ओ0बी0 एवं 155 लघु सेतुओं का कार्य पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर सामान्य जन को आवागमन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है तथा इण्टरस्टेट कनेक्टीविटी (केन्द्रीय मार्ग निधि) के अन्तर्गत 54 सड़कों को रू0 1333 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा रहा है, जिसमें 30 कार्य पूर्ण कराये जा चुकें हैं और केन्द्रीय मार्ग निधि के अन्तर्गत रू0 3035 करोड़ की लागत से 117 महत्वपूर्ण मार्गों का चैड़ीकरण किया जा रहा है, जिसमें 74 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।