तेजाब से जला महिला का शव मिला, अभी पहचान नहीं

बहराइच (उप्र), : जिले के मुर्तिहा कोतवाली के जंगल से सटे इलाके में शनिवार सुबह एक युवती का शव मिला। युवती का चेहरा और शरीर के कई हिस्से तेजाब अथवा किसी रसायनिक द्रव्य से जले हुए हैं।


पुलिस ने बताया कि कतर्नियाघाट जंगल से सटे कोतवाली मुर्तिहा के नौबना गांव में मवेशियों को चराने गये चरवाहों को झाड़ियों में एक युवती का शव दिखायी पड़ा। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। युवती के चेहरे व शरीर पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से जलने के निशान थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। युवती का चेहरा व शरीर के कुछ हिस्से तेजाब अथवा किसी केमिकल से जलाये गये हैं। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सही आकलन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा। हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद उसे जलाया गया है तथा पहचान छिपाने के लिए ही उसके कपड़े गायब किये गये होंगे। लेकिन फिर भी उसकी पहचान की जा सकती है।" एसपी ने बताया, ‘‘आसपास के जनपदों के थानों व जिले के सभी थानों में युवती की तस्वीर भेजी गई है। नेपाल सीमावर्ती इलाका होने के चलते जरूरत पड़ने पर नेपाली पुलिस को भी उसकी तस्वीर भेजी जाएगी। फिलहाल मृतका की पहचान व घटना की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।" 


टिप्पणियाँ