सिरकटी लाश बरामद, छानबीन जारी
मेदिनीनगर,: पलामू जिले के चैनपुर थाना के तहत गुरहा गांव के पास पुलिस ने सोमवार को एक सिर कटी लाश बरामद की।
पुलिस ने बताया कि शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक शव एक खेत में लावारिस पड़ा था और गांव वालों की सूचना पर शव बरामद किया गया।
मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शख्स की उम्र करीब 35 वर्ष है।
उन्होंने बताया कि यह सुनियोजित हत्या का मामला लगता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ