श्रीनगर में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, :  सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर सिलसिलेवार हमलों और लोगों को प्रताड़ित करने को लेकर वांछित लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को शनिवार को श्रीनगर के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 'स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप' ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हाजिन इलाके के निवासी निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि डार का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर सिलसिलेवार हमलों तथा आम लोगों को प्रताड़ित करने के सिलसिले में उसकी तलाश थी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से हथियार, गोला-बारूद और अपराध संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

प्रवक्ता ने डार की गिरफ्तारी को एक “बड़ी सफलता” बताया और कहा कि वह आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था और 2014 से सक्रिय था।

प्रवक्ता ने कहा, “सुरक्षा प्रतिष्ठानों और लोगों पर हमलों सहित कई आतंकी घटनाओं में उसकी तलाश थी।”


टिप्पणियाँ