लखनऊ : जेएनयू में नकाबपोश गुण्डों द्वारा की गयी मारपीट के विरोध में और भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज लखनऊ के जी0पी0ओ0 पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व लखनऊ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने किया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आयी है बराबर जो अपने हक की आवाज उठाता है अपने अधिकारों के लिए सड़क पर प्रदर्शन करता है सभी को लाठी के दम पर अलोकतांत्रिक तरीके से कुचलने का काम कर रही है। कल जेएनयू में जो दुःखद घटना हुई जिसमें भाजपा समर्थित एबीवीपी के नकाबपोश गुण्डों ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को छात्रावास एवं परिसर में घुसकर पीटा, लोगों को एम्स में भर्ती कराना पड़ा, यह देश के लिए काला दिन है। कांग्रेस पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी व श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में छात्रों, युवाओं के साथ खड़ी है। हम इस अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती से सरकार से लड़ेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, श्री सरोज शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री अंशू अवस्थी, श्री अरशी रजा, श्री दिलप्रीत सिंह, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री संजय सिंह, कैप्टन एसजेएस मक्कड़, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री जे0पी0 मिश्रा, पूर्व पार्षद श्री रविशंकर मिश्रा एवं श्री प्रदीप कनौजिया, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती रफत फातिमा, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री बी.डी. सिंह, श्री हरनाम सिंह चैहान, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री जगदीश बाल्मीकि, श्री आर्यन मिश्रा, श्री शाहिद अली, श्री अनस रहमान, श्री अब्बास जैदी, श्री मयंक बाल्मीकि, श्री सुधांशु बाजपेयी, श्री सोम विकल, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री मनोज तिवारी, श्री राकेश पाण्डेय, श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री सलमान कादिर, एनएसयूआई लखनऊ के जिलाध्यक्ष मो0 तारिक, श्री जुल्फी, श्री इस्लाम अली, श्री रामपाल यादव, श्री रोहित अवस्थी, श्री राहुल अवस्थी, श्री संजय शर्मा, पं0 सुरेन्द्र शुक्ला, श्री आर0बी0 सिंह, श्री इरफान शेख, श्री ब्रहमेन्द्र मौर्या, श्री सलमान खान, श्री अख्तर भाई आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ