संभल (उप्र), जिले के बहजोई थानाक्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बता कर चार लोगों ने दो सगी बहनों से यौन उत्पीड़न किया।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जासयवाल ने मंगलवार को बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में लडकियों का परिवार गांव से दूर रहता है। 25 जनवरी की रात चार लोगों ने खुद को पुलिस बताकर दो सगी बहनों को मारुति कार में बैठा लिया और उनके साथ यौन उत्पीड़न किया।
जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से किसी तरह छूटी लडकियों ने 100 नंबर पर काल किया । परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया । लडकियों का मेडिकल करया गया है और उनके बयान भी दर्ज कराये जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है । उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है । अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
लडकियों के पिता का आरोप है कि उनके घर में रात चार लोग आए। उन्होंने अपने आपको पुलिस का आदमी बता कर गेट खुलवाया और उन पर शराब बेचने का आरोप लगाया । इसके बाद चारों आरोपी दोनों बेटियों को गाडी में बैठाकर जंगल ले गये और उनके साथ कथित रूप से गलत काम किया।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ