बांदा (उप्र), : महोबा जिले के कबरई कस्बे में मंगलवार की शाम एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार जिला स्तरीय किसान नेता की मौत हो गयी है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के महोबा जिलाध्यक्ष जगराम तिवारी (55) मंगलवार को सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में किसानों के साथ उनकी समस्याओं का ज्ञापन देने के बाद बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल से अपने कबरई स्थित घर वापस लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, करीब छह बजे शाम को कबरई के मुख्य बाजार में उन्हें डीजल टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी ।
पुलिस ने बताया कि डीजल टैंकर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर किसान नेता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ