राज्यपाल ने गीत ‘वामा सारथी’ की सी0डी0 लोकार्पित की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज पुलिस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एसोसिएशन के गीत ‘वामा सारथी’ की सी0डी0 को लोकार्पित किया। राज्यपाल ने पुलिस परिवार को बधाई देते हुए कहा कि गीत को बहुत ही सुन्दर ढंग से लिखा, संगीतबद्ध और गाया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल ने प्रस्तुत नवरस नृत्य नाटिका को भी देखा जिसमें करूण रस की प्रस्तुति ‘एसिड अटैक’ के कलाकारों द्वारा जीवंत प्रदर्शन की राज्यपाल ने सराहना भी की।
राज्यपाल ने कहा कि ‘वामा सारथी’ का अर्थ स्त्री अथवा शक्ति के ऐसे स्वरूप से है, जो अपने परिवार की उन्नति के लिये सारथी के रूप में कार्य करती है। एक सारथी का सही दिशा दिखाने और अपने कर्तव्य धर्म को निभाने में कितना बड़ा योगदान होता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण भगवान श्रीकृष्ण यानी ‘पार्थसारथी’ हैं। उन्होंने कहा कि गीत ‘वामा सारथी’ की परम्परा एवं सेवाभाव का वाहक होगा और संस्था को भविष्य की चुनौतियों को पूर्ण करने की ऊर्जा सतत् प्रदान करता रहेगा।
श्रीमती पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य है। संस्था द्वारा महिला एवं बाल स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन, महिला सुरक्षा, पुलिस परिसरों में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान, विद्यार्थियों के लिये कैरियर काउंसलिंग तथा पुलिस परिवार के दिव्यांग बच्चे और विधवाओं के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये किये जा रहे कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि संस्था ने स्वालम्बन का जो दीप जलाया है, उसकी आभा पुलिस परिवार के सदस्यों के आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और बेहतर नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगी। राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन महिला पुलिस एवं परिवार की महिलाओं के रक्त की कमी की जांच भी करायें।
पुलिस महानिदेशक डाॅ0 ओ0पी0 सिंह ने कहा कि महिलाएं अबला नहीं है, उनमें शक्ति है। वे अपने हुनर को पहचानकर स्वावलम्बी बनें। उन्होंने पुलिस परिवार के लिये किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस कैंटीन तथा आवासीय व्यवस्था पर विशेष कार्य किया गया है।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने मुख्य अतिथि पद्म भूषण पंडित छन्नू लाल मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ