लखनऊ : अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई उ0प्र0 मध्य जोन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आज लीलावती मुंशी बाल गृह, अनाथ आश्रम, मोतीनगर, चारबाग में बच्चों को अध्ययन सामग्री के साथ समोसा, चिप्स, बिस्किट आदि बांटा गया।
यह जानकारी देते हुए एनएसयूआई के मीडिया प्रभारी आदित्य चैधरी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसके तहत एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा समता मूलक चैक, मरीन ड्राइव गोमतीनगर में ‘‘से नो टु टुबैको’’ कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं युवाओं को तम्बाकू एवं अन्य धूम्रपान के पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी एवं हस्ताक्षर कराकर संकल्प दिलाया गया।
आदित्य चैधरी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदित्य चैधरी, आनन्द सिंह, कुन्दन मिश्रा, अमन सिंह, केसरी शुक्ला, हिमांशु चैधरी, दिव्यांशु सोनकर, आयुष गुप्ता, दिव्यांशु तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ