पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने सीकर जिले के क्रषि वैज्ञानिक सुण्डा राम वर्मा के पध्मश्री पुरस्कार के लिये नामित होने पर खुशी का इजहार किया।
सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के क्रषि वैज्ञानिक सुण्डाराम वर्मा को पद्मश्री पुरस्कार के लिये नामित होने पर खुशी का इजहार करते हुये कहा कि इससे सीकर जिले का भारत भर मे नाम व सम्मान बढा है। महरिया ने यह भी कहा कि क्रषि वैज्ञानिक सुण्डाराम वर्मा के क्रषि क्षेत्र मे किये गये नवचारो से भारतीय किसानों को लगातार लाभ मिलता रहेगा।
पद्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद मालूम चला है कि देश की 21 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार मिलेगा जिसमे राजस्थान की 4 हस्तियों का भी नाम ऊषा चौमार, सुंडाराम वर्मा, मुन्ना मास्टर, हिम्मताराम भांभू के निम शामिल है। जिसमे सुण्डाराम सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले है।
टिप्पणियाँ