पीड़ा स्थल को पर्यटन स्थल समझ रही है सपाः शाहनवाज आलम
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान कि उनकी बेटी चौक - घण्टाघर सिर्फ घूमने गई थी, ये पीड़ा स्थल को पर्यटन स्थल समझने जैसा ही नहीं है, यह मुसलमानों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि जहां पूरा भारतीय समाज संविधान विरोधी और समाज विरोधी कानून सीएए-एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ उद्वेलित है और सड़कों पर संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है जिसमें हमारा पूरा समाज, हमारी बहन-बेटियां संविधान की सुरक्षा के लिए चैक-घण्टाघर पर सत्याग्रह कर रही हैं, अच्छा होता कि समाजवादी पार्टी संविधान बचाने की इस लड़ाई में जनता के साथ खुलकर समर्थन करती और जनपीड़ा की भागीदार बनती किन्तु ऐसा न करके अखिलेश यादव ने पूरे मुस्लिम समाज को पीड़ा पहुंचाने का काम किया है।
आलम ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समाज को दंगे में निशाना बनाकर उन्हें भीषण ठण्ड में खुले में टेन्ट में रहने के लिए मजबूर किया गया था तब भी समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार सैफई में नाच-गाने में व्यस्त होकर खुशियां मना रहा था जो साबित करता है कि सपा और इस पूरे पारिवारिक गिरोह को मुसलमानों के उत्पीड़न पर आनन्द आता है यह अब पूरा मुस्लिम समाज समझ चुका है।
टिप्पणियाँ