पश्चिम बंगाल के गांव में ‘बाघ’ की दहशत

हुगली, : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कनाइपुर गांव में सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात जानवर नजर आने के बाद वहां के निवासियों में दशहत है। ग्रामीणों को संदेह है कि यह जानवर बाघ हो सकता है।


कोननगर गांव के आस-पास के इलाके में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में जानवर की चहलकदमी नजर आने के बाद सुबह से स्थानीय लोग इस जानवर के बारे में अनुमान लगा रहे हैं।


जानवर को पहचान पाने में विफल रहने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।


हालांकि चंदननगर के पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर ने कहा कि यह जानवर कोई जंगली बिल्ली या बिलाव हो सकता है लेकिन यह बाघ नहीं है।


उन्होंने कहा, “पुलिस ने फुटेज खंगाली है और वह इस नतीजे पर पहुंची है।”


एक जनवरी को, जिले के रिशरा में इसी तरह की घटना हुई थी जब बड़ी जंगली बिल्ली को लोगों ने बाघ समझ कर मार डाला था।


टिप्पणियाँ