नोएडा (उप्र) :: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 में अज्ञात बदमाशों ने एयरटेल के एक कर्मचारी की कार में टक्कर मार कर उसे रोक लिया और हथियार के बल पर उनकी कार, मोबाइल फोन तथा नगदी आदि लूट कर भाग गए।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर 121 में रहने वाले अभिनव सिंह एयरटेल कंपनी में टेक्निकल अधिकारी के रूप में काम करते हैं। शनिवार देर रात वह अपनी कार में सवार हो कर सेक्टर 34 की तरफ से गुजर रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी आई-20 कार में टक्कर मार दी।
शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर सिंह की कार, मोबाइल फोन, नकदी आदि लूट ली और मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ