नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले किया

बीजापुर, :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बुधवार को सड़क निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों में आग लगा दी।


बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र अंतर्गत मण्डीमरका गांव के करीब नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और एक पानी टैंकर में आग लगा दी।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर बाद हथियारबंद नक्सली मण्डीमरका गांव के करीब सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और वहां कार्य कर रहे मजदूरों को काम बंद करने के लिए कहा। बाद में नक्सलियों ने वाहनों में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।


उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।


टिप्पणियाँ