मेदिनीनगर, : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अन्तर्गत सोनूडीह गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी दिलीप यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि घटना कल दोपहर की है, जब मवेशी चराने गयी लड़की को अकेला देखकर आरोपी युवक ने उससे बलात्कार किया ।
उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत आज पीड़िता ने पुलिस में की जिस पर तत्काल कारवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़की को घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी।
उन्होंने बताया कि आज लड़की ने अपने अभिभावकों के साथ आकर पुलिस को सारी बात बताई तब इसकी जानकारी पुलिस को हुई जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गयी।
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ