मंत्री से वसूली करने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

रायपुर, :  छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने नकली सीबीआई अधिकारी बन कर मंत्री से पैसे मांगने के आरोप में हिमाचल प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि नकली सीबीआई अधिकारी बन राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पैसे मांगने के आरोप में पुलिस ने शिमला जिले के निवासी अंकुश शर्मा :21 वर्ष: को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई लखमा के निजी सुरक्षाकर्मी नोन सिंह बागरी की शिकायत पर की है।

उन्होंने बताया कि बागरी ने पुलिस में शिकायत की थी कि 20 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने लखमा को फोन किया और कहा कि वह सीबीआई अधिकारी है तथा जांच एजेंसी को उनके :लखमा के: खिलाफ शिकायत मिली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वाले ने मामले को सुलझाने के लिए दो लाख रूपए की मांग की थी। आरोपी ने बागरी को भी फोन कर संदेश मंत्री तक पहुंचाने के लिए कहा था।

उन्होंने बताया कि जब पैसे मांगने वाले व्यक्ति ने मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी को लगातार फोन किया तथा अपने बैंक एकाउंट में पैसा जमा करने के लिए कहने लगा तब सुरक्षा कर्मी ने पुलिस से संपर्क किया।

बाद में पुलिस ने मंत्री के सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

उन्होंने बताया कि जांच में जानकारी मिली कि फोन करने वाला व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का निवासी है, तब पुलिस दल को शिमला भेजा गया तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक शिमला जिले के कुफ्फेर गांव का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है तथा उसे जल्द ही रायपुर लाया जाएगा।


टिप्पणियाँ