प्रयागराज, : माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर बुधवार को लगभग 60 लाख लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नानार्थियों ने हल्की बारिश होने के बावजूद भोर से ही स्नान करना शुरू कर दिया था।
मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड रास्तों पर लगाये गये हैं। मेले में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी।
उन्होंने बताया कि माघ मेला में सुरक्षा के मद्देनजर आरएएफ., पीएसी, एनडीआरएफ एवं जल पुलिस भी बराबर चैकसी करती रही। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने स्नान घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में भटक गये 45 महिला-पुरूष व 4 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया।
मकर संक्रांति पर स्नान करने वाले प्रमुख संतों में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जगद्गुरू स्वामी अधोक्षजानंद और योग गुरू आनंद गिरि महाराज आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ