अकोला, : महाराष्ट्र के अकोला जिले में शनिवार को एक एसयूवी की सड़क सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई जिससे एसयूवी में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह राजमार्ग पर एक ढाबे के पास हुए इस हादसे में प्रेरणा (35)और मोहम्मद सादिक अब्दुल समद(45) की मौत हो गई।
मुर्तिजापुर नगर पुलिस थाने के निरीक्षक दत्तात्रेय अवहाले ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ऐनुल्लाह शेख को इलाज के लिए अकोला स्थानांतरित किया गया है।
टिप्पणियाँ