मुंबई, :: मुंबई-गोवा राजमार्ग में मनगांव के निकट राज्य परिवहन निगम की एक बस पलट जाने से उसमें सवार कम से कम 20 यात्री घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना तड़के हुई जब एक बस 44 यात्रियों को ले कर दापोली की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि कमालजे गांव में एक पुल पार करते समय चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस एक अवरोधक से टकरा कर पलट गई।
इस दुर्घटना में कम से कम 20 यात्री घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
addComments
टिप्पणी पोस्ट करें