महाराष्ट्र: धुले में भारत बंद के दौरान झड़प

धुले/मुंबई, :: उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ‘भारत बंद’ के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गयी, वहीं यवतमाल, औरंगाबाद तथा राज्य के कुछ अन्य हिस्सों से भी छिटपुट हिंसा की खबरें हैं।


एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने धुले में हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में चार राउंड गोलियां चलाईं और छह आंसूगैस के गोले छोड़े।


घटना चालीसगांव रोड थानांतर्गत हंड्रैड फुट रोड पर बुधवार दोपहर में घटी। इस दौरान सीएए और एनआरसी के खिलाफ रैली निकाली जा रही थी।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने भाग लिया।


अधिकारी के मुताबिक मौके पर हिंदुओं का एक समूह भी एकत्रित हो गया और सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में नारे लगाने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गयी तथा पथराव शुरू हो गया।


उन्होंने बताया कि हालात काबू में है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।


पुलिस के अनुसार धुले के अलावा अकोला जिले के बालापुर में ‘रेल रोको’ और वाशिम तथा यवतमाल में पथराव की घटनाएं दर्ज की गयीं।


औरंगाबाद जिले के हरसुल में सरकारी बस पर पथराव की खबर है।


मुंबई के नजदीक पालघर से दो लोगों को जबरन बंद कराने की कोशिश करते हुए हिरासत में ले लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने वसई के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग को भी अवरुद्ध करने की कोशिश की।


ठाणे जिले में बंद के आह्वान का असर खासतौर पर भिवंडी, मुंब्रा और उल्हासनगर में देखने को मिला।


उल्हासनगर में पुलिस ने कुछ लोगों को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए मार्च निकालते हुए हिरासत में लिया।


ठाणे में लोकल ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं।


बहुजन क्रांति मोर्चा समेत अनेक संगठनों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था।


टिप्पणियाँ