मारपीट से गंभीर रूप से घायल युवक ने दम तोड़ा

नोएडा,: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित मोटर एक गैराज में काम करने वाले एक युवक की शनिवार तड़के मौत हो गई।


थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि रंजीत सेक्टर 31 में रहता था और एक मोटर गैराज में काम करता था।


उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की देर रात रंजीत के साथ काम करने वाले मोनू, मोंटी आदि ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और उसके सिर पर ईंट से वार भी किया। गंभीर हालत में उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने रंजीत के सिर का ऑपरेशन किया और उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।


थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत के पिता हाकिम सिंह ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।


रंजीत के पिता पेशे से पत्रकार हैं।


टिप्पणियाँ