लखनऊ : लखनऊ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने चालान की गयी 6100 रूपये की धनराशि को स्कूटी के मालिक राजदीप सिंह के गोमतीनगर स्थित आवास पहुंचकर सौंपा, जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गंाधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा आम जनता की आवाज बनने को समर्थन देते हुए उक्त धनराशि को कांग्रेस पार्टी के पार्टी फण्ड में दान कर दिया।
यह जानकारी देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि उक्त धनराशि को कल स्थानीय जनपथ मार्केट में कांग्रेसजनों ने जनता के बीच जाकर आम जनमानस एवं व्यापारियों की पहल पर चालान की धनराशि में अपना सहयोग दिया गया जिसे चालान की धनराशि के रूप में आज स्कूटी मालिक को सौंपने गये थे जो कल आम जनता द्वारा सहयोग के रूप में प्राप्त हुआ था।
इस मौके पर स्कूटी मालिक राजदीप सिंह के पिता प्यारे लाल रैकवार ने अपने बेटे द्वारा किये गये इस कार्य पर गर्व जताते हुए कंाग्रेस पार्टी को आम जनता की आवाज बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री आर0के0 चैधरी, सरोज शुक्ला एड., पंकज तिवारी, प्रदीप सिंह एड., दयानन्द तिवारी, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, शिवम त्रिपाठी, नीरज तिवारी, अंजनी शुक्ला पिण्टू, राजा मुस्तफा आदि तमाम कांग्रेसजन शामिल रहे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ