चित्रकूट (उप्र) :: चित्रकूट जिले में मारकुंडी थाना क्षेत्र के भेड़ा अमचूर निरवा गांव में सोमवार को किसी विवाद के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भेड़ा अमचूर निरवा गांव में सोमवार की शाम को श्यामलाल नाई (70) की पालतू बकरी के बच्चे को उसके पड़ोसी युवक अशोक विश्वकर्मा ने उठाकर पटक दिया था, जिसका उन्होंने विरोध किया। कुछ देर बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और अशोक ने श्यामलाल को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया।'
सूत्रों ने बताया कि 'गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उसके परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी है।' पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि 'आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शव पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है।'
टिप्पणियाँ