सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ में 78 करोड़ रूपये की 37 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास


लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद अलीगढ़ में 78 करोड़ रूपये से 37 परियोजनाओं  का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास कर जनपदवासियों को विकास की सौगात दी। लोकार्पण और शिलान्यास की श्रंखला में 4 पुल और 33 सड़कें सम्मिलित हैं। नुमाइश मैदान स्थित सभागार में  विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्य समय से पूर्ण नहीं किया जाता है तो कार्य की लागत में वृद्धि हो जाती है जिससे जनता की गाढ़ी कमाई का सही ढ़ंग से सदुपयोग नहीं हो पाता है, वहीं किये जा रहे कार्य का समुचित लाभ भी समय से जनता को प्राप्त नहीं हो पाता है। 

इससे पूर्व आईटीआई परिसर में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा 52 करोड़ 50 लाख की लागत वाले 5 कार्य छर्रा-पालीमुकीमपुर और बिजौली मार्ग का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, इगलास-गोंडा किमी 11 से कैमथल नगला देव् मार्ग से विजयगढ़ मार्ग, पीटीए पर सोफा नगला में मढ़ी से नगला सारस्वत मार्ग का नवनिर्माण, गाजियाबाद रेल लाइन पर बाबा आश्रम समपार फाटक पर सेतु निर्माण और करवन नदी पर पुल का लोकार्पण किया गया है । इसके साथ ही 15 करोड़ 31 लाख की 32 सड़कों का शिलान्यास किया गया, उनमें बोनई मार्ग से नगला कलवा सम्पर्क मार्ग, नगला मछरिया सम्पर्क मार्ग, दादों जिरौली आलमपुर मार्ग, नवाबपुर पेंदरा मार्ग से नगला नागर मार्ग, बोनाई मार्ग, शाहजहाँबाद सम्पर्क मार्ग से नगला रति मार्ग, रम नगला संपर्क मार्ग से नगला रति मार्ग, रम नगला सम्पर्क मार्ग, हाथरस इगलास मार्ग से सासनी इगलास मार्ग से फूलपुर मार्ग,कासगंज अतरौली कनौवी सम्पर्क मार्ग से नगला हंसी मार्ग, ऊतरा मार्ग से नगला गुलाबी, सासनी विजयगढ़ मार्ग से बिराई सम्पर्क मार्ग, रजमऊ सम्पर्क मार्ग से नगला टाल सम्पर्क मार्ग, ऊतरा मार्ग से नगला दिलाल पुर, नाले के नगला से आश्रम का नगला होते हुए नगला बरी बघियार मार्ग, सासनी अकराबाद मार्ग से बरी होते हुये बघियार मार्ग से घेर का नगला मार्ग, सासनी विजयगढ मार्ग से थिरामई सम्पर्क मार्ग, पनेठी गंगीरी मार्ग के किमी 17 से नगला चामड़ पट्टी सम्पर्क मार्ग, करहेला दभा मार्ग से दभी संपर्क मार्ग, नरौना बरला मार्ग नगला खारी से नगला गुलजार सम्पर्क मार्ग, नानऊ दादों मार्ग के किमी 12 से नगला सामंती सम्पर्क मार्ग, गाजीपुर बरला मार्ग से टिकरी सम्पर्क मार्ग, भनऊ सम्पर्क मार्ग के किमी 2 के बायीं ओर से भनऊ खुर्द सम्पर्क मार्ग, गोंडा-गोरई-बेसवाँ मार्ग के किमी 7 के दायीं ओर से भोला नगला संपर्क मार्ग, मुड़िया मार्ग से भूरिया गढ़ी सम्पर्क मार्ग आदि का शिलान्यास किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...