कार की टक्कर से दो युवकों की मौत
बागपत, : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात दिल्ली से लौट रहे सुनील और हरवीर नामक युवकों की मोटरसाइकिल को खेकड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार चालक की तलाश शुरु कर दी है।
टिप्पणियाँ