कार चालक ने ठेले वाले को कुचला, मौके पर मौत

भदोही :उप्र:,: शहर कोतवाली इलाके के चौरी रोड पर शराब के नशे में तेज़ रफ़्तार कार चालक ने एक ठेले वाले को कुचल दिया । उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

कोतवाली प्रभारी अजय मिश्रा ने बुधवार को बताया कि बेचू गुप्ता :42: मूंगफली का ठेला लगाता था । वाराणसी से दरोपुर लौट रहा कार चालक श्रीराम यादव शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था ।

मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे बड़ी बाग के पास कार ने ठेले को टक्कर मारी और बेचू को कुचल दिया । यादव भी दुर्घटना में घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है ।


टिप्पणियाँ