नयी दिल्ली, :: असम को शेष भारत से काटने की कथित रूप से ‘धमकी’ देने वाले दिल्ली के शाहीनबाग प्रदर्शन के मुख्य चेहरे शरजील इमाम पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि ऐसे बयान सुनने के बाद हर देशभक्त भारतीय को गुस्सा आएगा।
सिंह ने कहा कि भारत-विरोधी तत्व पूर्वोत्तर में सामान्य हालात लौटने से परेशान हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार से हिसाब बराबर करने के लिए क्षेत्र को पहले वाली स्थिति में वापस धकेलने को भी तैयार हैं।
सिंह ने एक बयान में कहा, “ ऐसे बयान सुनकर हर देशभक्त भारतीय को गुस्सा आएगा।”
शाहीनबाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के पीछे अहम चेहरे शरजील इमाम को एक ऑडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि असम को शेष भारत से काटा जाए और कड़ा सबक सिखाया जाए, क्योंकि बंगालियों-- दोनों हिन्दू और मुसलमानों-- को मारा जा रहा है या निरोध केंद्रों में डाला जा रहा है।
इमाम ने कथित रूप से कहा है कि अगर वह पांच लाख लोगों को संगठित कर सका, तो असम को शेष भारत से “ स्थायी तौर पर कट कर देगा... अगर स्थायी रूप से नहीं तो कम से कम कुछ महीनों के लिए तो किया जा सकता है।”
असम पुलिस ने इमाम के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
टिप्पणियाँ