मेदिनीनगर, : झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के चेन्या में विशेष छापेमारी कर बुधवार को पुलिस ने एक हथियारबंद अपराधकर्मी राजकमल उर्फ अमित को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
विश्रामपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि इस अपराधी की तलाश पुलिस को हत्या एवं लूट जैसे आपराधिक मामलों में पिछले छह माहीने से थी ।
पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ