जेईई परीक्षा में दिल्ली का निशांत अव्वल

नयी दिल्ली, : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रहने वाले निशांत अग्रवाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) में 100 परसेंटाइल हासिल किया है, जबकि उनके जुड़वां भाई प्रणव ने इस परीक्षा में 99.93 स्कोर हासिल किया है ।


नयी दिल्ली के न्यू सैनिकपुरी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे 17 साल के दोनों भाईयों का लक्ष्य दिल्ली अथवा मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई करने का है।


निशांत ने बताया, ‘‘100 परसेंटाइल पाना बहुत अच्छा लगता है।’’ निशांत के भाई प्रणव ने कहा, ‘‘एडवांस परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा में भी ऐसे परिणाम की उम्मीद है । कल रात, हमने एक दूसरे को बधाई दी और पढ़ाई करने में जुट गये ।’’


इस परीक्षा का परिणाम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार की रात घोषित की । पूरे देश में नौ ऐसे छात्र हैं जिन्होंने इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल किया है । इस परीक्षा में कुल आठ लाख 69 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।


टिप्पणियाँ