जयपुर का आसमान पतंगों से पटा

जयपुर, :  जयपुर में लोगों ने मंगलवार को पतंगबाजी का आनंद लिया और दिन भर अलग-अलग आकृतियों और आकारों की रंगीन पतंगें शहर के आसमान में छायी रहीं।

ज्योतिषीय गणना के हिसाब से यहां मकर संक्राति का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा लेकिन पतंगबाजी के शौकीन बच्चे व युवा दिन भर पतंगबाजी में व्यस्त रहे।

सुबह तड़के से ही आसमान में रंग बिरंगी पतंगे दिखने लगीं। जयपुर शहर में अच्छी खासी धूप खिली रहने व हल्की हवा चलने से पतंग उड़ाने वालों के लिए माकूल मौका रहा।


टिप्पणियाँ