कोयंबटूर, : जिले के पलामलाई के पास रविवार तड़के जंगली हाथी के हमले में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह महिला ट्रेकिंग टीम का हिस्सा थी।
यहां की एक निजी कंपनी की कर्मचारी पी भुवनेश्वरी यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर एक इलाके में अपने पति और सात अन्य के साथ ट्रेकिंग के लिए गई थी।
पुलिस ने कहा कि यह टीम वन विभाग के अधिकारियों से बिना उचित अनुमति लिए या सूचना दिए बिना छुट्टियों के वक्त ट्रेकिंग के लिए जाती थी खासकर आरक्षित वन क्षेत्रों में।
उन्होंने बताया कि समूह पेरियानाइकेनपलायम वन क्षेत्र में ट्रेकिंग कर रहा था जब जंगली हाथी ने महिला पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बच कर निकल गए।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ