मेलबर्न,: हाकी आस्ट्रेलिया ने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद करने के लिये हाकी इंडिया का आभार व्यक्त किया है।
हाकी आस्ट्रेलिया की अध्यक्ष मेलेनी वूसनाम ने हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद का मदद के लिये आभार व्यक्त किया।
हाकी इंडिया ने ‘रेडक्रास बुशफायर अपील’ में 25,000 डालर का दान दिया। इसके अलावा उसने हाकी आस्ट्रेलिया को नीलामी के लिये भारतीय पुरुष और महिला टीमों के हस्ताक्षर वाली दो शर्ट भी प्रदान की।
वूसनाम ने कहा, ‘‘मैं हमारे देश में इस मुश्किल समय में हमारे अंतरराष्ट्रीय साथियों से मिले सहयोग का जिक्र करना चाहती हूं। हम हाकी इंडिया का रेडक्रास बुशफायर अपील में योगदान को स्वीकार करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं। ’’
टिप्पणियाँ