लखनऊ : , नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विशाल जनसभा को गृहमंत्री अमित शाह जी कल सम्बोधित कर उत्तर प्रदेश के जन-जन को रैली के माध्यम से विरोधी दलों के झूठ को बेनकाब करने का संदेश देंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कल प्रातः 11 बजे से आहूत इस रैली में हजारों लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रैली लखनऊ के बंगलाबाजार स्थित रामकथा पार्क में आयोजित हो रही है। रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रैली को सफल बनाने हेतु पार्टी के सैंकडों कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जन सम्पर्क अभियान में लगे हुए है। प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल स्वतः सभी व्यवस्थाओं को सीधे तौर पर मानीटरिंग कर रहे है। श्रीे बंसल ने आज रैली स्थल पर पहुंचकर रैली की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए बैंठक की।
बैठक में अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश तिवारी, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह, राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा तथा रैली की व्यवस्था से जुडे सभी प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कल माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी की होने वाली रैली को जनमहाकुंभ की संज्ञा देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदेश में होने वाली यह तीसरी रैली है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री अमित भाई शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा जी का सम्बोधन होगा तथा अवध क्षेत्र के सभी भाजपा नेता, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक आदि इस रैली में भाग लेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि काशी क्षेत्र की रैली वाराणसी में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 18 जनवरी को सम्बोधित किया, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 19 जनवरी को सम्बोधित किया। 22 जनवरी को मेरठ में रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और कानपुर में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा 23 जनवरी को ब्रज क्षेत्र की रैली आगरा में सम्पन्न होगी। जिसको भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह व उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी भी सम्बोधित करेंगे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ