दिल्ली के विवेक विहार में 14 कारें जलकर खाक
नयी दिल्ली, : दिल्ली के विवेक विहार पुलिस थाने के सामने खुले मैदान में बुधवार देर रात 14 कारें जलकर खाक हो गईं।
दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी बुधवार देर रात दो बजकर 25 मिनट पर मिली थी और तुरन्त ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि विवेक विहार पुलिस थाने के सामने खुले मैदान में पार्क की गई 14 कारों में आग लग गई। ये पुरानी कारें वहां खरीदने-बेचने के लिए रखीं गई थी।
अधिकारी ने बताया कि कार का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति ने ये गाड़ियां वहां पार्क की थीं।
आग पर देर रात तीन बजे काबू पा लिया गया था।
टिप्पणियाँ