चित्रकूट में बालाजी मंदिर के महंत की हत्या
बांदा (उप्र),: चित्रकूट में मंदिर के महंत की कोतवाली क्षेत्र के रामघाट में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने शुक्रवार को बताया ‘‘बाला जी मंदिर के महंत अर्जुनदास (46) और उनके वाहन चालक आशीष तिवारी (36) को बृहस्पतिवार की रात करीब पौने नौ बजे रामघाट के निर्मोही अखाड़ा के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मार दी जब वे महंत से मिलकर वापस लौट रहे थे। महंत के सिर में दो गोलियां लगी हैं और चालक के हाथ में एक गोली लगी है।’’
एसपी ने बताया कि 'पुलिस दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने महंत को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया कि अर्जुनदास और मंगलदास के बीच मंदिर की महंती को लेकर अदालत में विवाद चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ