छत्तीसगढ़: नक्सली ठिकाने से विस्फोटक बरामद
रायपुर, : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को एक नक्सली ठिकाने से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां से लगभग 200 किलोमीटर दूर कांकेर-कोंडागांव जिलों की सीमा के पास आमाबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत होनर गांव के पास स्थित जंगली पहाड़ी से विस्फोटक बरामद किए।
उन्होंने बताया कि चार कुकर बम, एक 12 बोर की बंदूक इत्यादि के साथ कुछ नक्सली वर्दियां भी बरामद की गईं।
टिप्पणियाँ