छह सैन्य कर्मियों को शौर्य चक्र

नयी दिल्ली ,::  सेना ने शनिवार को बताया कि देश में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अभियानों में बहादुरी का परिचय देने वाले छह सैनिकों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है। इनमें से एक को मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा गया है।


सेना ने बताया कि जिन लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया है उनमें लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति लामा, मेजर के बिजेंद्र सिंह, नायब सूबेदार नरेंदर सिंह और नायक नरेश कुमार तथा सिपाही कर्मदेव उरांव शामिल हैं ।


उन्होंने बताया कि नायब सूबेदार सोमबीर को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है । पिछले साल फरवरी में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सोमबीर शहीद हो गये थे ।


टिप्पणियाँ