चाईबासा में नक्सलियों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

रांची, : चाईबासा पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नक्सलियों से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान चलाया।


सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान दोपहर में बंदगांव थानांतर्गत सिंको के पहाड़ी क्षेत्र में चाईबासा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की 60 बटालियन (हेसाडीह कंपनी) के संयुक्त दल का प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएलएफआई के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।


सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गईं। इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया एवं तलाशी के दौरान 9 एमएम का पिस्तौल, एक सिंगल बैरल गन, कई गोलियां तथा अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए।


सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सघन खोज अभियान चला रहे हैं। 


टिप्पणियाँ