रायगढ़, : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आज यहां बताया कि जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से भारी मात्रा में विस्फोटक लाया जा रहा था। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस दल ने नाकाबंदी की तथा एक बोलेरो वाहन से सात बोरियों में रखा 3.5 क्विंटल आमोनियम नाईट्रेट, 700 नग डेटोनेटर और एक बंडल सेफ्टी वायर बरामद किया।
वर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन में मौजूद उड़ीसा निवासी सुरेश तांडी (31 वर्ष) और ईश्वर नायक (43 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तांडी और नायक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
टिप्पणियाँ