भारत हमेशा बहुपक्षवाद के पक्ष में लेकिन कई देशों का ध्यान खुद पर केन्द्रित: मित्तल

दावोस, : भारत हमेशा बहुपक्षवाद के पक्ष में रहा है, लेकिन हाल के समय में चीजें उस तरह नहीं हुई हैं जैसी होनी चाहिए थी और कई देश बहुत ज्यादा स्व-केंद्रित हो गए हैं। भारत मूल के उद्योगपति सुनील मित्तल ने बुधवार को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2020 को संबोधित करते हुए यह बात कही।


मित्तल ने कहा, ‘‘पिछले 24 माह के दौरान कई देश खुद को लेकर अधिक चिंता करने लगे हैं और वे अपनी जरूरत के बारे में सोचते हैं और हर व्यक्ति अपने बारे में सोचता है।’’


भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन ने कहा कि भारत हमेशा बहुपक्षीय करारों के पक्ष में रहा है। लेकिन चीजें उस तरह नहीं रहीं जैसी हमें उम्मीद थी।’’


मित्तल का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते संरक्षणवाद को लेकर चिंता जताई जा रही है।


बहुपक्षवाद पर सत्र को संबोधित करते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने कहा कि हमारे जैसे छोटे देशों के लिए बहुपक्षीय करार काफी महत्वपूर्ण हैं।


टिप्पणियाँ