बीएसएफ के 51 अधिकारी पुलिस पदक से सम्मानित

नयी दिल्ली,:: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 51 कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिष्ठित एवं सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। बल के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।


प्रतिष्ठित सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में महानिरीक्षक (आईजी) सोनाली मिश्रा और उपमहानिरीक्षक एम एस शर्मा, आर एस राठौड़, प्रदीप कत्याल और वी एस यादव शामिल हैं।


मिश्रा 1993 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की मध्य प्रदेश काडर से अधिकारी हैं। वह वर्तमान में यहां बल की ‘जी’ शाखा या खुफिया प्रमुख के तौर पर सेवारत हैं।


उन्होंने बतौर आईजी कश्मीर में बीएसएफ की अध्यक्षता की।


सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया उनमें कमांडेंट राजन सूद, निलोत्पल कुमार पांडे, हरेंद्र सिंह रौतेला और कांस्टेबल (रसोइया) शंकर कुमार घोष एवं अन्य शामिल हैं।


सीमा सुरक्षा बल के नौ अन्य कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ