मेदिनीपुर :: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में शनिवार को 35 वर्षीय महिला का शव मिला जिसके सिर और निजी अंगों पर चोट के निशान हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शव केशीयारी पुलिस थाना क्षेत्र के रंगतिया गांव में मिला है।
उन्होंने कहा कि संदेह है कि आरोपी ने महिला के सिर और निजी अंगों पर किसी भारी वस्तु से वार किया।
मृतक के एक रिश्तेदार द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी के अनुसार महिला को उसके ससुराल वालों ने घरेलू मुद्दों को लेकर ‘‘प्रताड़ित’’ किया।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि महिला के पति और ससुराल वालों की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ