बाघ गांव में घुसा, ग्रामीणों में डर

जयपुर : राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में राष्ट्रीय रणथम्भौर बाघ पार्क से 15 किलोमीटर दूर खंडार थाना क्षेत्र के एक गाँव में उस समय आतंक फैल गया जब ग्रामीणों ने एक बाघ को घूमता हुआ देखा।

बाघ को अनियाला गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा उसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिये तलाशी अभियान चला रहा है।

क्षेत्र में बाघ की गतिविधि को सुनिश्चित करने के लिये वन विभाग का एक दल घटना स्थल भेजा गया है।

खंडार थानाधिकारी राम सिंह यादव ने बुधवार को बताया कि बाघ क्षेत्र में घूम रहा है। वन विभाग के दल बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कल बाघ को सरसों के खेत में देखा गया था।

उन्होंने बताया कि लोगों को घरों में रहने को कहा गया है।


टिप्पणियाँ