सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अर्जुन के बाणों में थी परमाणु शक्ति : धनखड़ राज्यपाल पश्चिम बंगाल

कोलकाता, :  महाभारत के महाकाव्य में वर्णित अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति होने के अपने दावे की आलोचना के बावजूद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को अपने रुख से हटने से इनकार कर दिया और अपने आलोचकों से भारतीय इतिहास एवं संस्कृति का अध्ययन करने को कहा।


धनखड़ ने कहा कि वह बड़ी गंभीरता से यह मानते हैं कि भारत 4,000 साल पहले विश्व नेता था। माना जाता है कि महाकाव्य में उसी काल का वर्णन है।


शिक्षाविदों ने उनकी इस टिप्पणी की आलोचना की। बहरहाल अपनी इस टिप्पणी से धनखड़ उन नेताओं की जमात में शामिल हो गए जिन्हें हाल के वर्षों में अपनी अजीबोगरीब दलीलों से पौराणिक कथाओं को विज्ञान से जोड़ा।


बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से अलग उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘कृपया भारतीय इतिहास, भारतीय संस्कृति को पढ़ें। मैं किसी के भी साथ बहस को तैयार हूं। यह कहना बहुत आसान है कि यह वैज्ञानिक नहीं है। हमने दुनिया को वह दिया है जो उनके पास कभी नहीं था। मुझे अपनी बातों पर भरोसा है और मैं अपनी वैज्ञानिक पृष्ठभूमि पर भी यकीन करता हूं। 4,000/5,000 साल पहले हमारे देश की संस्कृति समृद्ध थी।’’


धनखड़ ने कहा कि वह अपने आलोचकों के विचार का सम्मान करते हैं, उन्हें असहमत होने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग भगवान राम को पौराणिक चरित्र मानते हैं लेकिन मैं नहीं।’’


धनखड़ ने मंगलवार को आयोजित 45वें पूर्वी भारत विज्ञान मेले एवं 19वें विज्ञान एवं इंजीनियरिंग मेले में दावा किया था कि रामायण के समय से ही विमान मौजूद थे।


उन्होंने कहा, ‘‘यह कहा जाता है कि 1910 या 1911 में विमान का आविष्कार हुआ। लेकिन अगर हम अपने शास्त्रों की मानें तो रामायण में हमें ‘उड़न खटोले’ (विमान) का जिक्र मिलेगा।’’


धनखड़ ने कहा, ‘‘संजय ने (धृतराष्ट्र को) महाभारत युद्ध का आंखों देखा हाल सुनाया था, टीवी से नहीं सुनाया था। महाभारत में अर्जुन के बाणों में परमाणु शक्ति थी।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया भारत को लंबे समय तक अनदेखा नहीं कर सकती है।


महाकाव्य महाभारत में ऐसा प्रसंग है कि कुरुक्षेत्र के युद्ध के दौरान संजय ने हस्तिनापुर में बैठकर दृष्टिबाधित नरेश धृतराष्ट्र को आंखों देखा हाल सुनाया था। इसके लिए संजय के पास दिव्यदृष्टि जैसी कोई शक्ति थी।


पिछले साल जुलाई में कार्यभार संभालने के बाद से धनखड़ अक्सर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और अब अपनी इस टिप्पणी से वह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जैसे नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पौराणिक कथाओं की गलत व्याख्या की थी।


देब ने दावा किया था कि महाभारत काल में इंटरनेट मौजूद था जबकि शर्मा ने कहा था कि रामायण की सीता एक टेस्ट ट्यूब बेबी थीं।


हाल में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को ऑनलाइन एक ऐसा वीडियो पोस्ट करने के लिए ट्रोल किया गया जिसमें दावा किया गया था कि ‘‘नासा ने सूर्य की ध्वनि रिकॉर्ड की है और सूर्य से ‘‘ओम’’ की ध्वनि निकल रही है।’’ यह वीडियो छेड़छाड़ कर बनाया गया था।


धनखड़ की इस टिप्पणी पर तृणमूल और विपक्षी माकपा दोनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘‘बेवकूफाना तथा हास्यप्रद’’ बताया है।


तृणमूल नेता एवं सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कहा, ‘‘ऐसे बयान न सिर्फ बेवकूफाना हैं बल्कि हास्यास्पद भी हैं। संविधान के तहत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य दोनों दिए गए हैं। हमारे मौलिक कर्तव्यों में से एक है कि हम वैज्ञानिक प्रवृत्ति, मानवतावाद और खोज एवं सुधार की प्रवृत्ति विकसित करें। इसलिए संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति की ऐसी टिप्पणी संविधान के खिलाफ है।’’


माकपा के वरिष्ठ नेता तन्मय भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा देश को ‘‘मध्य युग’’ में ले जाना चाहती है।


भारतविद नृसिंह प्रसाद भादुड़ी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपाल ऐसा बर्ताव करते हैं मानो वे ‘‘सर्वज्ञाता’’ हों।


वैज्ञानिक संदीप चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे बयान वैश्विक मंच पर भारत में वैज्ञानिक प्रगति को सिर्फ नुकसान पहुंचाते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...