सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने पर आमादा है सरकारः प्रियंका गांधी


लखनऊ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव  प्रियंका गांधी जी ने आज वाराणसी के राजघाट स्थित संत शिरोमणि संत रविदास मंदिर में दर्शन के बाद बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कीं। दर्शन के बाद नाव से महासचिव  प्रियंका गांधी जी ने पंचगंगा घाट स्थित प्रसिद्ध श्री मठ में CAA का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के बाद तानाशाह योगी आदित्यनाथ द्वारा जेल में डाले गए आंदोलनकारी छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की।
 प्रियंका गांधी जी से बातचीत के दौरान छात्र आंदोलनकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बनारस में पूरा CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके किया जा रहा है। बनारस के एतिहासिक बेनियाबाग जो कि हमारे स्वतंत्रता आंदोलन का गवाह रहा है, जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अस्थि कलश अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, वहां पर प्रशासन ने हमें शांतिपूर्ण तरीके से बात रखने से रोका। छात्र आंदोलनकारियों ने श्रीमती प्रियंका गांधी जी को बताया कि हम संविधान बचाने का नारा लगा रहे थे लेकिन तानाशाह सरकार ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
जेल से रिहा हुए आंदोलनकारियों ने कहा कि जेल में तमाम तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया। उनको परिजनों से मिलने नहीं दिया गया। जब उनकी गैरकानूनी गिरफ्तारी हुई तो उनको खाना तक प्रशासन ने नहीं दिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि जो लोग बाहर आंदोलनकारियों के जमानत और समर्थन में खड़े थे उनको पुलिस लगातार धमका रही थी। लगातार उनके घरों पर पुलिस भेजकर प्रताड़ित किया जा रहा था।
आंदोलनकारियों ने बेनियाबाग में पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज और तोड़फोड़ की जानकारी देते हुए महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी से कहा कि पुलिस अधिकारी जान से मारने और काटने की धमकी दे रहे थे, सिर्फ इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी जो कि खुद हिंसा में शामिल था वह इस मामले में जांच अधिकारी बना दिया गया है।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी से संवाद के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि बनारस में पूरे साल धारा 144 लागू रहती है। हमारे विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री ने विदेशी शरणार्थी कैम्प बना दिया है जिसके गेट पर हमेशा पुलिस की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, बज्र वाहन खड़े रहते हैं। कैम्पस में भाजपा के गुंडे आये दिन मारपीट करते हैं। बाहर पुलिस परेशान करती है। संघ परिवार से जुड़े शिक्षक धमकी देते हैं। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है कि हम सत्य के लिए लड़ रहे हैं। संविधान के लिए लड़ रहे हैं।
आंदोलन में जेल गए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संवाद के दौरान कहा कि बनारस गंगा-जमुनी तहजीब की धरती है, यह बात संघ परिवार की आंखों में चुभती है। भाजपा सरकार लगातार ब्।।.छत्ब् के मामले को हिन्दू-मुसलमान करना चाहती है लेकिन संघ परिवार को बनारस की जमीन ने कड़ा संदेश दिया है कि संविधान विरोधी इस कानून को जनता स्वीकार नहीं करेगी। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार जेल और लाठी के दम पर इस संविधान बचाने की मुहिम को रोकना चाहती है लेकिन जेल और लाठी से देश की जनता नहीं डरती है।
आंदोलनकारियों ने महासचिव  प्रियंका गांधी जी से बताया कि पुलिस और प्रशासन ने अमानवीयता की सीमा को ताक पर रखकर आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया। 15 माह की चंपक के मां-बाप को पकड़ा गया, एक आंदोलनकारी के पिता कैंसर से पीड़ित हैं उसको गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं एक आंदोलनकारी के गिरफ्तारी के सदमे से उनके पिता की मौत हो गयी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि इतने दमन और उत्पीड़न के बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं और संविधान बचाने की यह लड़ाई जारी रहेगी।



महासचिव प्रियंका गांधी  ने पुलिसिया हिंसा में मारे गए बजरडीहा के 9 साल के सगीर के परिजनों से मुलाकात की। सगीर की दादी ने  प्रियंका गांधी  को बताया कि उनका पोता गली में खेलने गया था, किसी को कोई खबर नहीं थी, शाम को जब वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश हुई तो पता चला कि पुलिस हिंसा में उसकी हत्या हो गयी है। सगीर की दादी ने रोते हुए कहा कि पुलिस ने तो मेरे पोते का अंतिम संस्कार भी रीति-रिवाज की तरह नहीं होने दिया, यह कैसी सरकार?
आंदोलनकारियों से बातचीत करते हुए  प्रियंका गांधी  ने कहा कि ब्।। कानून संविधान विरोधी है और संविधान की रक्षा करना हर एक भारतीय का दायित्व है। भाजपा सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों खत्म करना चाहती है। सरकार आमादा है कि लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कुचल दिया जाए लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। काँग्रेस पार्टी भारतीय संविधान और नागरिकों के हितों के साथ खड़ी है।
 प्रियंका गांधी जी  कहा कि पूरे देश में अराजकता का मौहाल है। बनारस में भी अन्य जगह की तरह बर्बर उत्पीड़न और दमन हुआ है। लोगों को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों के परिजनों को परेशान किया गया और धमकी दी गयी है।
उन्होंने आंदोलनकारियों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ब्।।.छत्ब् के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और दमन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन दिया है जिसमें हमने मांग की है कि उ0प्र0 सरकार के गृह विभाग और डीजीपी द्वारा तुरन्त आदेश जारी करके पुलिस और सरकार द्वारा किये जा रहे गैर कानूनी, हिंसात्मक और आपराधिक कार्यवाही को तुरन्त रोका जाए।
दूसरी मांग है कि मौजूदा हाईकोर्ट के जज या सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कानूनी ढंग से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लगाये गये आरोपों की सत्यता और तथ्य की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया जाए।
उन्होंने कहा कि हमने मांग की है कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी किये बिना सम्पत्तियों को सीज करना या सम्पत्तियों की कुर्की सम्बन्धी प्रक्रिया पर तुरन्त रोक लगाई जाए।
उन्होंने आंदोलन में शामिल छात्रों से कहा कि हमने राज्यपाल से यह मांग की है कि पूरे देश की तरह प्रदेश में भी छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

मुलाकात के बाद महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।