देहरादून, : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में रविवार को स्कूली बच्चों से भरी एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 16 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।
पुलिस ने बताया कि निकटवर्ती उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर क्षेत्र के एडीएम पब्लिक स्कूल के ये छात्र पिकनिक मनाने के लिये गर्जिया नामक स्थान पर जा रहे थे कि तभी रामनगर में उनकी बस पलट गयी।
पुलिस ने बताया कि बस के पलटते ही वहां अफरा—तफरी मच गयी और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया ।
हादसे में 16 छात्र घायल हुए हैं जिनमें से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर हेल्थ सेंटर को रेफर कर दिया गया है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ